कोटा। स्मार्ट हलचल|कोटा यूनाइटेड राउंड टेबल 306 का नवीन कार्यकारिणी (हेडबोर्ड) का गठन सर्वसम्मित से किया गया। 2025–26 सत्र के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने दायित्वों का विधिवत् रूप से शपथ ग्रहण किया।इस अवसर पर रोहिताभ सोनी ने चेयरमैन पद की शपथ ग्रहण की, जबकि मुकुल जैन को उपाध्यक्ष, निखिल अग्रवाल को सचिव, तथा शुभदीप शर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नवनिर्वाचित चेयरमैन रोहिताभ सोनी ने संस्था की भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष संगठन द्वारा 10 कक्षा कक्ष एवं 6 शौचालय ब्लॉकों के निर्माण का संकल्प लिया गया है। इसके साथ ही 5000 पौधों का रोपण, 5000 से अधिक लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण, वाटर कूलर एवं आरओ प्लांट की स्थापना, सहित अनेक जनहितैषी परियोजनाओं को क्रियान्वित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल बुनियादी सुविधाओं का विस्तार नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में ठोस कार्य करना है।”