योगेन्द्र रूनवाल ने टीमवर्क को बताया सेवा सफलता की कुंजी
कोटा।स्मार्ट हलचल| लायंस क्लब कोटा की वर्ष 2025-26 की इंस्टॉलेशन सेरेमनी इन्द्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक निजी होटल में भव्य और गरिमामय रूप से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर क्लब की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी ने अपने पदों की शपथ ली और सोनल नंदवाना एवं उनक 30 सदस्य टीम ने निस्वार्थ सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व के नए प्रतिमान गढ़ने का संकल्प लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि लायंस मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी योगेन्द्र रूनवाल ने कहा कि टीमवर्क ही सेवा कार्यों की सफलता की आधारशिला है। उन्होंने नई कार्यकारिणी को ईमानदारी, समझदारी और समर्पण के साथ जनकल्याण के उद्देश्यों को साकार करने की प्रेरणा दी। रूनवाल ने लायनवाद के मूल्यों को आत्मसात करते हुए समाज के हर वर्ग तक पहुँचने की अपील की।
अनिल नाहर ने दिलाई शपथ,
शपथ ग्रहण अधिकारी पीडीजी लायन अनिल नाहर ने नव-निर्वाचित टीम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा क्लब की जिम्मेदारियों से अवगत कराया। समारोह की विशेष पीडीजी पूर्णिमा खंडेलवाल और पीडीजी राजेन्द्र अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
नई टीम को सौंपा गया दायित्व
वर्ष 2025-26 के लिए लायन सोनल नंदवाना को क्लब अध्यक्ष, लायन मुकेश विजयवर्गीय को सचिव और लायन लक्ष्मीकांत पारीक को कोषाध्यक्ष पद सहित 30 सदस्य टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रभा विजय ने किया जबकि आयोजन का समन्वय लायन अशोक नुवाल ने किया। स्वागत भाषण जोन चैयरमेन प्रमोद विजय ने पडा। गत वर्ष के पदाधिकारी अध्यक्ष लायन प्रमोद विजय, सचिव लायन विरेन्द्र विजय एवं कोषाध्यक्ष लायन शिव नुवाल ने नव-चयनित टीम को कार्यभार सौंपा।
30 सदस्यीय कार्यकारिणी और 5 नए एमजेएफ सदस्य बने शामिल
कार्यक्रम में 30 सदस्यीय कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई और सेवा कार्यों की गरिमा को समझाया गया। साथ ही सीपी विजयवर्गीय, प्रमोद विजय, सोनल नंदवाना, राम मदनानी एवं सर्वेशन काबरा को एमजेएफ सदस्य के रूप में नामित किया गया। साथ ही 5 नए सदस्यों को क्लब का हिस्सा बनाते हुए उन्हें ‘लायन पिन’ पहनाई गई।
अपने प्रथम उद्बोधन में अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने कहा कि लायंस क्लब का उद्देश्य जनकल्याण है। “हमारी परियोजनाएं शहरी और ग्रामीण—दोनों क्षेत्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनेंगी और क्लब सेवा के हर आयाम को ईमानदारी से निभाएगा।”
लायनवाद एक वैश्विक आंदोलन
सी.पी. विजयवर्गीय ने कहा कि “लायनवाद एक वैश्विक आंदोलन है, जो समर्पण और सेवा की भावना से चलता है। हमें न केवल जरूरतमंदों की सहायता करनी है बल्कि युवाओं को भी इस आंदोलन से जोड़ना है। सामूहिक प्रयास ही बदलाव की सबसे बड़ी शक्ति है।”
समारोह में सुरेश बंसल, नारायण कालानी,वीरेन्द्र विजय, रमेश व्यास, अरुण तुलसियान, राजकुमार लड्डा, रमेश विजय,अजय गुप्ता,आनंद राठी, डॉली मदनानी, पी. खंडेलवाल सहित विभिन्न लांयस क्लब के अध्यक्ष सेक्रेट्री सहित प्रतिष्ठित हस्तियों और समाजसेवियों सहित 250 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।