अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर -स्मार्ट हलचल|रविवार को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार कुमावत के प्रथम दूदू आगमन पर भाजपा दूदू विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा निजी होटल में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और फूल-मालाओं व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
समारोह में ओबीसी मोर्चा कार्यकारिणी से पधारे सुनील यादव, सुनील गहलोत, सुनीता चौधरी, महावीर सिंह चारण, सही राम विश्नोई, महेंद्र जी रावत एवं रामेश्वर गुर्जर का पारंपरिक तरीके से दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक विष्णु खटाना एवं सह-संयोजक मुकेश सैन व मंगल प्रजापत ने बताया कि इस स्वागत समारोह में भाजपा दूदू विधानसभा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से दिलीप कुमावत, प्रकाश जैन, भूपेन्द्र सिंह, राज नारायण शर्मा, एडवोकेट जितेन्द्र कुमावत, उमा शंकर कुमावत, श्रवण लाल वैष्णव, अवधेश शर्मा, हनुमान डूडी, सतपाल खरोल, कृष्ण वीर सिंह, पुरुषोत्तम स्वामी, प्रकाश धाभाई, मोहित सैन, गोरधन कुमावत, लालचंद कुमावत, कैलाशचंद कुमावत, भागचंद कुमावत, प्रभु जांगिड, दामोदर शर्मा, राजेश सिंह, मनजीत सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एवं सांसद भागीरथ चौधरी का मार्गदर्शन एवं समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने एवं पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
डॉ. महेंद्र कुमार कुमावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा संगठन की शक्ति कार्यकर्ताओं की मेहनत और एकजुटता में निहित है। ओबीसी समाज के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए पार्टी निरंतर कार्य कर रही है और आगे भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जाएगा।
यह स्वागत समारोह भाजपा की एकजुटता, संगठन की मजबूती एवं ओबीसी समाज के सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर उभरा, जिसमें नई ऊर्जा और नए संकल्प की झलक देखने को मिली।













