ओम जैन
स्मार्ट हलचल/दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा द्वारा दांगी समाज सम्मेलन दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर आयोजित किया गया।डांगी समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवी लाल चित्तौड़गढ़ ने बताया कि पूरे भारत में डांगी समाज 14 प्रांतों में निवास करती है और राजस्थान में निवासरत डांगी बंधुओं को राजस्थान सरकार में ओबीसी का फायदा मिलता है लेकिन केंद्र सरकार की ओबीसी सूची में नहीं होने के कारण राजस्थान के बंधुओं को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है इस सम्मेलन में दांगी समाज की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई, विशेष रूप से दांगी समाज को केंद्र और दिल्ली प्रदेश की सरकार में ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग को प्रमुखता दी गई। सम्मेलन में यह भी बताया गया कि ओबीसी आरक्षण के अभाव में दांगी समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिससे वे विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने से वंचित रह जाते हैं। इसके अलावा, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण का लाभ न मिलने के कारण समाज को बेरोजगारी की समस्या का सामना करना पड़ता है।
इस सम्मेलन में दिल्ली बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने दांगी समाज की दोनों प्रमुख समस्याओं को ध्यान से सुना और समाज को आश्वस्त किया कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने छात्रावास के निर्माण हेतु सांसद और विधायक मद से सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
सम्मेलन का संचालन ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ, के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश दांगी ने किया। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिवनंदन प्रसाद दांगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
यह सम्मेलन दांगी समाज की एकजुटता और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इस मौके पर आल इंडिया ओबीसी फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष हंसराज जांगड़, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डॉ. यू. के. चौधरी, ओबीसी मोर्चा मंत्री विपिन डागर, चौधरी शैलेंद्र खत्री, ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश , राष्ट्रीय सचिव महावीर सिंह दांगी, दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष कुमंद रंजन, अनुपमा दांगी, प्रदेश संगठन मंत्री किशोरी दांगी आदि उपस्थित रहे।