आदिवासी समाज पर आपत्तिजनक टिप्णी को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बर्खास्त करने की रखी मांग,Objectionable comment on tribal society
डॉ.अम्बेडकर विचार मंच देवली ने नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
स्मार्ट हलचल /हाल ही में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा आदिवासी समाज पर आपत्तिजनक टिप्णी बयान को लेकर पूरे राजस्थान में जगह जगह मंत्री को बर्खास्त करने की आवाज उठ रही है। इसी को लेकर अम्बेडकर विचार मंच विकास समिति देवली के नेतृत्व में 27 जून गुरुवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं महिलाओं ने शिक्षा मंत्री के विरुद्ध आक्रोशित लोगों ने खूब नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया तथा देवली उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर पद से बर्खास्त करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया की मंत्री दिलावर में जब से शिक्षा मंत्री पद ग्रहण किया तब से समाज के कई वर्गों के प्रति अनर्गल बयान बाजी आपतिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है।जिसको लेकर सर्वसमाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। तथा मंत्री के गलत बयान से सम्पूर्ण समुदाय की भावनाएं आहत हुई है। ज्ञात हो मंत्री दिलावर ने आदिवासी समुदाय के लिए गलत टिप्पणी करते हुये बोला था आप अपने बाप की औलाद है या नही इसके लिए डीएनए जांच करवाई जायेगी। मंत्री के ऐसे असंसदीय बयानों से समाज मे अराजकता अशांति फैलनी की आशंका पैदा हो चुकी है। ऐसे में लोगों ने मामलें की कड़ी निंदा कर विरोध जताया है।ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि जब तक दिलावर को मंत्री पद से नही हटाया जायेगा तब तक समाज लगातार आंदोलन करने को मजबर रहेगा। कई कार्यकर्ताओं ने बाप पार्टी के प्रमुख सांसद राजकुमार रोत की अपील पर अपना ब्लड सेंपल भी लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भेजा है।