Homeसीकररेलवे ओवरब्रिज की बाधाएं होंगी दूर, सादुलपुर शहर के चारों तरफ बनेगा...

रेलवे ओवरब्रिज की बाधाएं होंगी दूर, सादुलपुर शहर के चारों तरफ बनेगा रिंग रोड: सांसद राहुल कस्वां ​  

(बजरंग आचार्य)

सादुलपुर-स्मार्ट हलचल|राजगढ़ शहर के मध्य पिलानी रोड रेलवे ओवरब्रिज के दोनों ओर व्याप्त आवागमन की समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। सोमवार को पिलानी रोड स्थित पुराना पलसा की ओर और मोहता वाटिका के पास पहुंच कर सांसद राहुल कस्वां ने अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। इस दौरान सांसद ने बताया कि मंत्रालय स्तर पर की गई पैरवी के बाद दिल्ली, जयपुर और चूरू से उच्चाधिकारियों की टीम यहां पहुंची है। उन्होंने अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि इस समस्या के कारण न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना रहता है।
​निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सांसद को अवगत कराया कि दो माह पूर्व हुई बैठक के बाद प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाकर भेजी जा चुकी है, परंतु स्थानीय विभागों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण कार्य में देरी हो रही है। इस पर सांसद ने जिला कलेक्टर से बात कर बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया। सांसद ने घोषणा की कि मोहता वाटिका से रडवा बाईपास पुल तक साढ़े तीन किलोमीटर मार्ग को फोरलेन बनाया जाएगा, जिससे वाहनों का आवागमन सुगम होगा। साथ ही, नगर पालिका द्वारा बनाए गए बेतरतीब ड्रेनेज को भी दुरुस्त किया जाएगा ताकि फुटपाथ पर चलने वाले राहगीरों को परेशानी न हो।
​निर्माणाधीन रेलवे अंडरब्रिज के निरीक्षण के दौरान सांसद कस्वां ने अनियोजित कार्य प्रणाली पर गहरी नाराजगी व्यक्त की, जिस पर अधिकारियों ने मार्च तक कार्य को व्यवस्थित रूप से पूर्ण करने का भरोसा दिलाया। पत्रकारों से रूबरू होते हुए सांसद ने कहा कि बीकानेर डिवीजन में सादुलपुर और चूरू ऐसे प्रमुख शहर होंगे जो निकट भविष्य में रिंग रोड से जुड़ जाएंगे, जिससे शहर को जाम से पूरी तरह मुक्ति मिलेगी। उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण गुणवत्ता पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वे स्वयं लगातार मॉनिटरिंग करेंगे ताकि जनता को दीर्घकालिक समाधान मिल सके।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES