नन्दी शाला की भूमि पर कब्जे की नियत से लगाया ताला, नगर परिषद कर्मचारियों ने कटर से काटा
नगर परिषद आयुक्त ने थाने में सौपी रिपोर्ट
बून्दी। स्मार्ट हलचल/रामगंज बालाजी क्षेत्र में नन्दी शाला के लिए अलॉट की गई सरकारी भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से ताला लगाकर गोवंश को बाहर निकालने का मामला सामने आया है। इस मामले में नगर परिषद आयुक्त की और से 11 जनो के विरुद्ध सदर थाने में शिकायत दी है। उधर गोसेवकों और नगर परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुँचकर नन्दी शाला के मुख्य गेट पर लगे ताले को कटर की सहायता से काटने की कार्यवाही की गई। आयुक्त ने सदर थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रामगंज बालाजी के पास नगर परिषद बून्दी की सम्पत्ति पर नन्दी शाला का निर्माण किया गया था। कुछ समय पहले हरजिन्दर सिंह पुत्र तारा सिंह, प्रताप सिंह पुत्र तारा सिंह, मंगल सिंह पुत्र तारा सिंह, कुल विन्दर सिंह, रामलाल सैनी, महादेव सैनी, मोहम्मद हुसैन, पप्पु सैनी, भगवान सैनी, धन्नालाल सैनी और गोपाल नागर ने कब्जा करने की मंशा से नन्दी शाला से गौवंशो को बाहर निकाल कर गेट पर ताला लगाकर नगर परिषद द्वारा लगाया गया बेनर भी हटा दिया है। उक्त भूमि नगर परिषद स्वामित्व की है। मामले में गोसेवकों ने नाराजगी जताई है।