सादुलपुर, (बजरंग आचार्य ) –
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक को हमीरबास पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बुधवार को बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस विभाग द्वारा निगरानी रखे जा रही है। उसी के अंतर्गत जयपुर एटीएस के एसपी द्वारा इनपुट मिला। उसमें बताया गया कि राजगढ़ तहसील क्षेत्र के सचिन नामक व्यक्ति की इंस्टाग्राम आईडी पर आपत्तिजनक पोस्ट लगी हुई है। इस पोस्ट में युवक स्प्रे की बोतल के साथ खड़ा है। उसने अपनी मम्मी को इंगित करते हुए यह लिख रखा कि मैं परेशान हूं तथा स्वेच्छा से यह स्प्रे पीकर जीवन समाप्त कर रहा हूं। इसके लिए किसी को परेशान नहीं किया जाए। ऐसी जानकारी मिलने के बाद हमीरवास थानाधिकारी जयकुमार यादव ने टीम गठित की, जिसमें हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह तथा सिपाही सुरेंद्र कुमार और चालक अमित कुमार को शामिल किया गया। यह टीम हमीरबास थाना क्षेत्र के गांव ठिमाऊ छोटी पहुंची तथा पूछताछ की। टीम को पता लगा कि यह आईडी गांव के सचिन कुमार पुत्र प्रेम मेघवाल की है जो इस समय खेत में बैठा है। पुलिस ने खेत में पहुंचकर सचिन मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।