राष्ट्रीय चामुंडा सेना के पदाधिकारी ने स्व.आनंदपाल सिंह सावराद की सातवीं पुण्यतिथि मनाई
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट रावणा राजपूत समाज उनियारा द्वारा सोमवार 24 जून 2024 को श्री जी की बगीची उनियारा में स्वर्गीय आनंदपाल सिंह सावराद की सातवीं पुण्यतिथि मनाई जिसमें रावणा राजपूत समाज व श्री राष्ट्रीय चामुंडा सेना संस्था के पदाधिकारी , कार्यकर्ता मौजूद थे । इस अवसर पर श्री राष्ट्रीय चामुंडा सेना जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह चौहान ने बताया कि स्व.आनंद सिंह पाल की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही स्वर्गीय आनंदपाल सिंह सांवराद की पुण्यतिथि के उपलक्ष में गौ माता को हरा चारा खिलाया और समाज को संदेश दिया कि हमेशा संगीतकार ,शिक्षा और बालिका शिक्षा पर अधिक जोर देने के लिए जोर दिया।
कार्यक्रम में ओम सिंह राठौड़ ,शेर सिंह नरूका, पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद कमलेश योगी ,राम सिंह ,भरत सिंह ,रवि बना ,जीतू बना, चिंटू बना, विक्रम सिंह, राजेंद्र सिंह, हर्ष प्रताप सिंह, गिरिराज सिंह ,कौशल सिंह, किशोर सिंह ,नंद सिंह सहित कई रावणा राजपूत समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।