Homeभीलवाड़ामंडावर-गाँव के लोगो ने पानी की मांग को लेकर जलदाय विभाग के...

मंडावर-गाँव के लोगो ने पानी की मांग को लेकर जलदाय विभाग के कार्यालय का किया घेराव व टंकी पर चढकर किया विरोध प्रदर्शन

मंडावर-गाँव के लोगो ने पानी की मांग को लेकर जलदाय विभाग के कार्यालय का किया घेराव व टंकी पर चढकर किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणा ने एक माह से पानी की समस्या बरकरार रहने सहित पन्द्रह दिन मे एक बार कुछ समय के लिये पानी आने का लगाया आरोप।

नीरज मीणा

मंडावर।स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के गाँव मंडावर मे भीषण गर्मी मे पानी की समस्या से परेशान होकर सैकडो महिला व पुरुष शनिवार को जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे। जहां लोगों ने कार्यालय का घेराव करते हुये पानी की टंकी पर चढकर जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाज करते हुयें विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसी दौरान मौके पर ही मौजूद ग्रामीणो ने बताया कि गाँव मंडावर के वार्ड संख्याँ एक से लेकर पाँच कुल पाँचो ही वार्डो में ही पिछले करीबन एक माह से पानी की सप्लाई बाधित होने के कारण यहाँ के लोगो को भीषण रूप से पेयजल समस्या का सामना करना पड रहा है जबकि मंडावर के ही शहरी क्षेत्र में एक दिन छोडकर अगले दिन नियमित पानी सप्लाई जारी है तथा ग्रामीणो ने बताया कि मंडावर के देवीजी मंदिर के पास लगे जलदाय विभाग के ट्यूबवैल से जो यहाँ के लिये पानी की सप्लाई जोड रखी है उक्त पाईपलाईन में भी काफी लोगो ने अवैध नल कनेक्शन कर रखें है जिसके कारण उक्त पाईपलाईन के द्वारा यहाँ तक पानी की सप्लाई की आवक ठीक ढंग से नही हो पाने के कारण यहाँ पानी की समस्या बनी हुई है जबकि ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि यहाँ पास ही बीच का बास व ठोडी का बास में जलदाय विभाग द्वारा तीन एकल बिदुं लगा रखें है जबकि हमारे गाँव मंडावर में विभाग के द्वारा अभी तक एक भी एकल बिंदु लगाकर चालू नही किया गया है साथ ही गाँव मंडावर स्थित किले वाले मंदिर पर भी जलदाय विभाग के द्वारा नया ट्यूबवैल जो कि गाँव मंडावर क्षेत्र के लिया तैयार कराया गया है उसे भी अभी तक चालू नही किया गया है वही ग्रामीणो ने कहाँ कि जहाँ एक तरफ राजस्थान सरकार हर घर नल कनेक्शन देकर हर घर जल पहुँचाने जैसी योजनाऐं चलाकर प्रयासरत है वहीं यहाँ हम लोगो को इस भीषण व प्रचंड गर्मी में भी जलदाय विभाग द्वारा पानी उपलब्ध नही कराया जा रहा है जिसके कारण यहाँ के लोगो को मजबूर होकर महंगे दामो में पानी के टैंकर मंगाकर या फिर काफी दूर स्थित प्राईवेट बोरिंगो पर जाकर वहाँ से सिर पर रखकर घरो तक पानी लाकर आपूर्ति करनी पड रही है जहाँ इस गर्मी में सरकार व चिकित्सा विभाग घरो से बाहर नही निकलने की सलाह दे रहा है वही हमें इस भीषण गर्मी व धूप में मजबूर होकर पानी के लिये भटकना पड रहा है इसी दौरान मौके पर पहुँची मंडावर थाना पुलिस ने ग्रामीणो से काफी समझाईश कर टंकी से नीचे उतरने के लिये कहा तो ग्रामीण अपनी मांगो पर अडे रहे फिर पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता मेघा सैनी वहाँ पहुँची व ग्रामीणो की समस्या को सुनने के बाद उन्हे समझाईश करते हुये शांत कराया व आगामी दो दिनो में उनकी पानी की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणो ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त करते हुये टंकी पर चढे हुये महिला व पुरुषो को उतारा और ग्रामीणो ने अपनी उक्त पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता मेघा सैनी को इस संबंध में प्रार्थना पत्र भी सौपा है तथा साथ ही अगले दो दिनो में आश्वासन के अनुसार पानी की समस्या हल नही होने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान जितेश नारेड़ा,पवन सैनी, महेश सैनी,विकास बागड़ी,रामकेश प्रजापत,इमरान खाँन,मक्खन जोशी,कुलदीप सैनी,योगेंद्र सैनी,दिगंबर सैनी,दिलीप जोशी,प्रकाश जोशी,जीतू शर्मा, सोनू शर्मा,महेश मंडावर,अमन जोशी,शम्मी सैनी मनीष तिवारी सहित अनेक ग्रामीण महिला व पुरुष मौजूद रहें।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES