Homeराज्यउत्तर प्रदेशअधिकारीगण प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक अपने...

अधिकारीगण प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक अपने कार्यालय में जनता दर्शन करना सुनिश्चित करें – मण्डलायुक्त

10 से 12 बजे के मध्य कोई बैठक न रखी जाए

समस्याओं के समाधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचाने हेतु सप्ताह में एक दिन ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी वार्ड में लगाई जाए चौपाल – डॉ0 रूपेश कुमार

सहारनपुर। स्मार्ट हलचल|मण्डलायुक्त डॉ0 रूपेश कुमार ने कहा कि आमजन की सुनवाई करते हुये उनकी समस्या का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। अधिकारीगण प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक अपने कार्यालय में जनता दर्शन करना सुनिश्चित करें।मण्डलायुक्त ने मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सुनिश्चित किया जाए कि प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य कोई बैठक न रखी जाए। जिलाधिकारी स्वयं तथा अन्य जनपदीय, तहसील स्तरीय, विकासखण्ड स्तरीय समस्त अधिकारियों को कडे निर्देश निर्गत कर दें कि सभी अधिकारीगण प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर जनता दर्शन करेंगे तथा प्राप्त समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करायेंगे तथा इस अवधि में प्राप्त होने प्रार्थना पत्रों को पंजिका में अंकित करते हुए शिकायत एवं समस्या का संक्षिप्त विवरण तथा निस्तारण उपरान्त संक्षेप में निस्तारण आख्या में उल्लिखित करेंगे।
डॉ0 रूपेश कुमार ने कहा कि आम जनता को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन एवं सेवायें प्रदान किये जाने हेतु प्रदेश सरकार एवं शासन प्रतिबद्ध है। भ्रष्टाचार के प्रति भी शासन की नीति शून्य सहिष्णुता की है। शासन की नीति के विरूद्ध कार्य कर शासन एवं प्रशासन की छवि धूमिल करने वाले भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पंहुचाने तथा उनकी समस्याओं के समुचित समाधान हेतु सप्ताह में एक दिन ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी वार्ड में चौपाल लगाया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। निर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES