स्मार्ट हलचल दूनी|राजकीय कन्या महाविद्यालय दूनी में बीए प्रथम वर्ष (सेमेस्टर प्रथम) में प्रवेश के लिए रिक्त रही सीटों पर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग से प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुसार ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।प्रवेश नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य गजेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि जो छात्राएं पूर्व में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भर पाई थी तथा प्रवेश से वंचित रह गई थी वे सभी छात्राएं महाविद्यालय में आकर ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश ले सकती है।इस हेतु छात्राओं को महाविद्यालय कार्यालय से कॉमन एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर के समस्त आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न कर के महाविद्यालय में जमा करवाना होगा तथा छात्राओं की फीस भी महाविद्यालय में जमा होगी। छात्राएं महाविद्यालय में अपनी फीस जमा करवाकर कार्यालय से रसीद प्राप्त कर लेवें।ऑफलाइन प्रवेश लेने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है।ऑफलाइन प्रवेश हेतु समस्त सूचनाएं एवं निर्देश महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है।