Homeभीलवाड़ामोहम्मद रज़ा के उत्कृष्ट प्रदर्शन से राजस्थान ने राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में...

मोहम्मद रज़ा के उत्कृष्ट प्रदर्शन से राजस्थान ने राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

15 वर्षों के लंबे अंतराल के पश्चात राजस्थान ने 17 वर्षीय स्कूली बास्केटबॉल में जीता राष्ट्रीय स्तर पे पदक

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने शिरकत की इस प्रतियोगिता में 33 राज्यों के 1200 से अधिक खिलाड़ी और कोच शामिल हुए।
68वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल के 17वर्षीय वर्ग की प्रतियोगिता में राजस्थान के बालकों ने दिल्ली को 66-38 अंकों से पराजित कर कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का मान बढ़ाया है, राजस्थान ने 15 वर्ष बाद स्कूल बास्केटबॉल में पदक जीता है। इससे पूर्व राजस्थान ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए लीग मुकाबलों में 54-15 से आंध्रप्रदेश को व 76-11 से बिहार को, प्री क्वार्टर फाइनल में 48-11 से केरला को और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 58-7 से महाराष्ट्र को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां छत्तीसगढ़ से हारने के बाद दिल्ली से कांस्य पदक छीन लिया।राजस्थान टीम के कोच राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शाहपुरा के मोहम्मद रज़ा खान पुत्र शब्बीर खान कायमखानी ने टीम के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी को अभिभूत किया है। रज़ा के उत्कृष्ट खेल से राजस्थान को पदक मिलने पर उनके शहर शाहपुरा, समाज और मोहल्ले में खुशी की लहर है और सभी को उनके शाहपुरा आगमन का इंतजार है, फिलहाल मो. रज़ा 29 नवम्बर से कोलकाता में आयोजित होने 39वीं युथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2024 के लिए पश्चिम बंगाल जाएंगे, उससे पहले वे डीडवाना में आयोजित 16 सदस्यीय दल के केम्प में प्रशिक्षण लेंगे, समस्त नगरवासी,समाज, मित्र और परिवार के लोग मोहम्मद रज़ा के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं और उनके कामयाब होने के लिए दुआएं कर रहे हैं कि एक दिन वे राष्ट्रीय ही नही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर अपने परिवार,समाज और शाहपुरा के साथ राजस्थान और भारत का नाम रोशन करें।
मोहम्मद रज़ा पिछले 2 वर्षों से बास्केटबॉल अकेडमी जैसलमेर में टाइगर के नाम से मशहूर कोच राकेश विश्नोई से प्रशिक्षण प्राप्त कर इस मुकाम पर पहुंचे हैं। शाहपुरा के बास्केटबॉल कोच और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री शंकर सिंह राठौड़ और राम गोपाल जीनगर ने बताया कि 38 वर्ष के सूखे के बाद शाहपुरा शहर ने पहली बार मोहम्मद रज़ा खान (17वर्ष) और रुद्र प्रताप सिंह (19 वर्ष) के रूप में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी राजस्थान को दिए हैं, इससे पूर्व श्री गनी मोहम्मद देशवाली 1976में, मनोहर सिंह 1978में, राम गोपाल जीनगर 1980 में और 1986 में शंकर सिंह राठौड़ के बाद शाहपुरा के लाल मोहम्मद रज़ा और रुद्र प्रताप ने बास्केटबॉल में आया ये अकाल समाप्त किया है, हालांकि 2018 में दीपक चौधरी ने शाहपुरा हाई स्कूल से पढ़-खेल कर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपना लोहा मनवाया था जबकि वे कनेचन,
फुलिया के मूल निवासी हैं, अब तक के राष्ट्रीय खेलों में 44वर्ष पहले रामगोपाल जीनगर द्वारा रजत पदक जीतने के बाद, मोहम्मद रज़ा खान राजस्थान की तरफ से पदक जीतने वाले शाहपुरा के पहले खिलाड़ी हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES