सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी उपखंड के बिशनिया, आसोप, बोरड़ा, दातड़ा गांवों में मंगलवार दोपहर बाद बदले मौसम के मिजाज के चलते क्षेत्र में ओलावृष्टि के होने से फसलों में काफी नुकसान पहुंचा है जिसे लेकर धरतीपुत्र किसान चिंतित नजर आ रहे हैं । सवाईपुर, कोटडी क्षेत्र में आज मंगलवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था, जिसमें क्षेत्र में कहीं गांव में सुबह से ही कई हल्की तो कई रिमझिम बारिश का दौर चला, इसी दौरान बिशनिया, आसोप, बोरड़ा, दातड़ा गांवों में दोपहर बाद करीब 4 बजे क्षेत्र के बिशनिया गांव में 15 से 20 मिनट तक बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिसमें मक्का के दाने एवं छोटे बेर के आकार के ओले गिरने से किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, चना व जौं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है । बैमौसम हुई इस ओलावृष्टि से फसले खेतों में गिर गई, और किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया ।।













