(बिजोलिया) स्मार्ट हलचल/भारत सरकार के निर्देशानुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय मकरेडी में दिनांक 28 अगस्त 24 बुधवार को जरावस्था शिविर का आयोजन किया गया ।बिजौलियां ब्लॉक प्रभारी डॉ संजय नागर ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सक डॉ सीमा नागर द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 50 से अधिक व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई और उचित परार्मश एवम उपचार किया गया । 60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के उच्चरक्तचाप, मधुमेह,श्वास रोग,हॄदय रोग,उदर रोग,नींद की बीमारी,जोड़ो के रोग, से संबंधित आदि बीमारियों का उपचार किया गया।कम्पाउण्डर रामोतारी धाकड़ द्वारा औषध वितरण एवम पथ्यापथ्य के बारे में मरीजो को जानकारी प्रदान की गई।
इसअवसर पर योग प्रशिक्षक अभिषेक राठौर एवम प्रियंका धाभाई द्वारा योग परामर्श एवम वृद्धा वस्था में किये जाने वाले योगों का सरल योगाभ्यास करवाया गया