Homeराजस्थानजयपुर अलवरबजट में लाखेरी सरकारी कॉलेज की उपेक्षा से युवाओं में आक्रोश,शहीद दिवस...

बजट में लाखेरी सरकारी कॉलेज की उपेक्षा से युवाओं में आक्रोश,शहीद दिवस पर हनुमान चालीसा के साथ जन आंदोलन की तैयारी

लखन झांझोट

स्मार्ट हलचल,लाखेरी|शहर में वर्षों पुरानी मांग सरकारी कॉलेज को लेकर बजट 2023 मे उपेक्षा से लाखेरी के युवाओं में आक्रोश की स्थिति देखी गई।राष्ट्र सेवा परिषद के संभागीय अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि लाखेरी जिला मुख्यालय से 65 एवं संभागीय मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूरी पर है उच्च माध्यमिक शिक्षा के बाद लाखेरी के छात्रों को शिक्षा के लिए कोटा, बूंदी,सवाई माधोपुर जाना पड़ता है गरीब वर्ग के छात्र जो अध्ययन के लिए बाहर जाने के लिए सक्षम नहीं है वह मजबूरी में पढ़ाई छोड़ देते हैं या कर्ज लेना पड़ता है शिक्षा के लिए लाखेरी उपखंड क्षेत्र के लोगो मजबूरन बाहर पलायन कर जाते हैं जिसके चलते व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ता है

वर्षों से लाखेरी की जनता एवं छात्र वर्ग लाखेरी में सरकारी कॉलेज की मांग कर रहा है लेकिन कोई भी सरकार लाखेरी शहर में कॉलेज की सौगात उपलब्ध नहीं करवा पाई।हर बार बजट पर लाखेरी की जनता उम्मीद बनाए रखती है लेकिन निराशा हाथ लगती है जिससे युवाओं में आक्रोश व्याप्त है राकेश शर्मा ने कहा लाखेरी के युवाओं ने इस बार गैर राजनीतिक रूप से जन आंदोलन की घोषणा की है जो 23 मार्च शहीद दिवस पर हनुमान चालीसा से शुरुआत होगी।उसके पश्चात आगे बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए रणनीति तैयार होगी युवाओं ने नगर हित के लिए लाखेरी के सभी समाज,व्यापारी,सामाजिक संगठन एवं जनता के साथ आने की अपील की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -