Homeराजस्थानजयपुरढाई हजार वर्ष पुरानी गौरवशाली बौद्ध परंपरा के अनुसार द्वितीय सामुहिक विवाह...

ढाई हजार वर्ष पुरानी गौरवशाली बौद्ध परंपरा के अनुसार द्वितीय सामुहिक विवाह सम्मेलन हुआ सम्पन्न

ढाई हजार वर्ष पुरानी गौरवशाली बौद्ध परंपरा के अनुसार द्वितीय सामुहिक विवाह सम्मेलन हुआ सम्पन्न

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर मानव सेवा समिति के तत्त्वावधान में 22 जोडे बंधे दाम्पत्य सूत्र में

भारतीय संविधान व डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रपट को साक्षी मानकर ली जीवन भर साथ निभाने की शपथ

मदन मोहन भास्कर

हिण्डौन सिटी/स्मार्ट हलचल/करौली जिले के हिण्डौन उपखण्ड के करसौली गाँव में डॉ. बी. आर. अंबेडकर मानव सेवा समिति के तत्त्वावधान में भारत रत्न डॉ अम्बेडकर की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य में जाटव समाज द्वारा द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन रविवार को सम्पन्न किया गया।तथागत बुद्ध व बोधिसत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रपट पर मोमबत्तियां प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर बुद्ध वंदना के साथ मंगल विवाह संखार का मंगलारंभ किया गया ।

भारतीय संविधान व डॉ. भीमराव अंबेडकर की चित्रपट को साक्षी मानकर ढाई हजार वर्ष पुरानी गौरवशाली बौद्ध परंपरा के अनुसार बुद्धाचार्य मितवर्धन बौद्ध धम्म भूमि बाड़ी की टीम के द्वारा पाँच विवाह संकल्पों के माध्यम से बचन दिलाये गये। संकल्प लेने की सभी जोड़ों के परिवारों वालों ने सहमति दी। उपासक- उपासिकाओं ने बारी-बारी से स्वीकृति संकल्प लेकर सहमति व स्वीकृति दी। सभी जोड़ों के परिवारों के दारक-दारिकाओं ने संकल्प के साथ स्वीकृति संकल्प कराते हुए एक दूसरे को पुष्प माला डालकर सम्मान किया गया। तदुपरांत बुद्धाचार्य मितवर्धन बौद्ध, मानसिंह धंधावली व सभी टीम ने अष्टगाथा का संघायान कर पुष्प वर्षा के साथ नव युगलों को मंगलकामनाएँ देकर पाणिग्रहण संखार संपन्न कराया।

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमर सिंह बाबा ने बताया कि विवाह सम्मेलन डॉ अम्बेडकर की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।जिसमें ढाई हजार वर्ष पुरानी गौरवशाली बौद्ध परंपरा की रीति रिवाजों के अनुसार 22 जोडे दाम्पत्य सूत्र में बंधे जिन्होंने दाम्पत्य जीवन निभाने की शपथ ली।

सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन भास्कर ने बताया कि विवाह सम्मेलन विशाल पांडाल तैयार किया गया था जिसमें 10 हजार से अधिक लोगों के लिए भोजन तैयार किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में करौली, धौलपुर व सवाई माधोपुर जिले के 360 गांव के हजारों लोग शामिल हुए। समारोह में मंच संचालन समिति, स्वागत समारोह समिति, वाहन पार्किंग समिति, भोजनशाला समिति, प्रचार प्रसार समिति, क्रय समिति, व्यवस्था समिति सहित विभिन्न कमेटियों का विशेष योगदान रहा ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदयाल जाटव पूर्व पार्षद, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक भरोसी के सुपुत्र नगर परिषद के सभापति बृजेश कुमार जाटव, हट्ठीराम ठेकेदार, रामचरण पूर्व प्रधानाचार्य,सुन्दरा भंते रहे ।
इस कार्यक्रम में सभी कर्मचारी, अधिकारी,भामाशाहों, ठेकेदार, पंच पटेलों एवं जाटव समाज के सभी लोगों ने अपना अमूल्य समय देकर महत्वपूर्ण योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। डॉ बी आर अंबेडकर मानव सेवा समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इसी प्रकार सहयोग करने की अपील की।

इस मौके पर डॉ. बी. आर. अम्बेडकर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमरसिंह बाबा ठेकेदार, ठेकेदार रामबाबू,रामप्रसाद, प्रीतम,शेरा, उदयभान,दिनेश,हरिओम, विनोद, छल्लेश्वर धोतीवाला, अमरसिंह,गिरधारी लाल,भगवान सिंह, दिनेशबाढ़, मिठ्ठन लाल,समय सिंह नौगांव,ओमप्रकाश सुमन, मदन मोहन भास्कर,नवल किशोर,नेमीचंद, देसराज अनिल ढिंढोरा, सुगर लाल, दिनेश खोजकर, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामुहिक समिति सवाई माधोपुर के अध्यक्ष मदन मोहन,एडवोकेट शांतिलाल करसौलिया,राजवीर,रिंकू खेड़ी हैवत,अमित करसौलिया, सतीश बनकी, सुबरन सिंह व सभी समितियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित जाटव समाज के अनेक लोग मौजूद रहे ।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES