महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल/बारां मांगरोल थाना क्षेत्र के जलोदा तेजाजी थाना मांगरोल निवासी महिला प्रकाशि बाई पत्नी रघुनाथ मीणा ने जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश कर बताया की 23 फरवरी की रात दस बजे के करीब गांव के ही लोकेश चीता पुत्र हंसराज चीता नवल चीता पुत्र कमल चीता दोनो व्यक्ति शराब पीकर मेरे मकान पर लाठियां लेकर आए और मकान के बाहर खड़ी मोटर साइकिल को लाठियो से शतिग्रत कर दिया गया इसका तकाजा करने पर लोकेश चीता द्वारा बड़ी ही निर्दयता से वृद्ध प्रकाशी बाई के हाथ और कमर पर लठ मार कर हाथ और पसलियां तोड़ दी गई तथा बीच बचाव करने आए वृद्ध पति रघुनाथ को थप्पड़ व लात घुसो से मारकर जमीन पर गिरा दिया तथा मैरी पुत्र वधूओ को अपराधी लोकेश द्वारा गंदी गंदी भाषा में गालियां दी गई तथा मेरे छोटे पुत्र गोलू के हाथ के पंजे की उंगलियों लठ मारकर तोड़ दी गई जिसका बारां के एक निजी अस्पताल में बुधवार को आपरेशन करवाना पड़ा महिला प्रकाशि बाई ने आरोप लगाया की घर पर आके किए गए प्राण घातक हमले के आरोपियों को मांगरोल पुलिस सांठगांठ कर बचाने का काम कर रही है क्योंकि घटना के दिन रात दस बजे पुलिस को सूचना देने के बाद भी समय पर पुलिस नही पहुंच पाई और रिपोर्ट दर्ज करवाने रात 12 बजे थाने में बुलाया गया मजबुरन पीढ़ितो द्वारा घायल अवस्था में ही आधी रात को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई बावजूद पुलिस द्वारा खून से लथपथ घायल पीढ़ितो को इलाज की व्यवस्था करवाने की बजाए मरहम पट्टी बांध कर घर जानें की हिदायद दी गई जान बचाने के लिए रात 2 बजे बारां जिला चिकत्सालय में भर्ती होकर पीढ़ीतो द्वारा इलाज करवाया गया जहा सभी घायलों का प्रथम मेडिकल टेस्ट हूवा जिसमे वृद्ध महिला प्रकाशि बाई का हाथ फैक्चर तथा गोलू के पंजे की उंगलियों टूटना सहित कन्हैयालाल के शिर और आखों पर गंभीर चोटे प्रमाणित हुई बावजूद मांगरोल पुलिस द्वारा अपराध की वास्तविक धाराओं में मुकदमा दर्ज ना कर अपराधियों से मिलीभगत कर अपराध को दबाने का काम किया जा रहा है और अपराधियों को 7 दिन बाद भी गिरफ्तार नही किया गया है पुलिस की कार्य प्रणाली से आहत महिला प्रकाशि बाई ने अपने घायल पुत्रो के साथ जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश कर न्याय की गुहार लगाई गई तथा, न्याय नहीं मिलने पर परिवार सहित थाने के सामने धरने पर बैठने की बात भी कही गई,,