Homeराजस्थानकोटा-बूंदीओम बिरला ने मोड़ के बालाजी महायज्ञ में भाग लिया

ओम बिरला ने मोड़ के बालाजी महायज्ञ में भाग लिया

गुरु ही सभी संकटों में मार्ग दिखाते है- ओम बिरला

बून्दी – स्मार्ट हलचल/गुरूवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इंद्रगढ़ में मोड़ के बालाजी पर धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान कोटा से इंद्रगढ़ तक जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया एवं समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। भाजपा मण्डल लाखेरी द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल का स्वागत देवनारायण मन्दिर पर किया गया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष से दिल्ली मुंबई ऐक्सप्रेसवे का ट्रैफिक जो कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर डाइवर्ट हो रहा है, उसके बारे में चर्चा की गई। पापड़ी रेलवे क्रोसिंग व मेज नदी पर बार बार लगने वाले जाम के बारे में लोकसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया। मेज नदी पर नवनिर्मित पुलिया पुलिया और ऐक्सप्रेसवे के अधूरे कार्य को जल्द पूरा करवाकर चालू करने का आश्वासन लोकसभा अध्यक्ष ने दिया और अधिकारियों को कार्य पूरा नही होने तक जाम व दुर्घटनाओं से जो बचाव हो सकते है, उन्हें तुरंत प्रभाव से करने को कहा। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष नवीन यादव पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपाल सोनी, पूर्व चैयरमैन राकेश सैनी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष साहब लाल गुर्जर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इंद्रगढ़ गुरु पूर्णिमा महोत्सव में बोले बिरला

गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि गुरु ही सभी संकटों में मार्ग दिखाते है, सेवा करने वाले की सबसे अधिक पूजा होती है। आज दुनिया विश्व में शान्ति के लिए भारत की ओर देख रही है, यह हमारे गुरु के प्रति सम्मान और अध्यात्म का ही परिणाम है। इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, पूर्व केबिनेट मंत्री बाबूलाल वर्मा, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, इंद्रगढ़ मण्डल अध्यक्ष गिरिराज जैन सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES