कवि सम्मेलन देर रात्रि तक चला
स्मार्ट हलचल/चौमहला/ॐ हरिहर नवदुर्गा मंडल द्वारा रविवार रात्रि को स्व हरिकृष्ण अग्रवाल की स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन देर रात्रि तक जमा, हास्य कवियों ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।
कार्यक्रम में अथिति के रूप में जगदीश अग्रवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोतम जैन,कान्हा राठौर,हंसराज जैन,लक्ष्मण सिंह झाला,केसरीमल जैन मोजूद रहे कवि सम्मेलन की शुरुवात जयपुर से आई कवित्री मनीषा मीनू ने सरस्वती वन्दना के साथ शुरू की, प्रतापगढ़ से आए हास्य कवि विजय विद्रोही ने हास्य के माध्यम से कवि सम्मेलन की शानदार शुरुवात की, भीलवाड़ा से आए दीपक पारीक हास्य कवि हास्य माध्यम से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया, चरको उंदरो कविता पर खूब तालियां बटोरी, संजीव सजल हास्य पैरोड़ीकार ने पैरोडी व तिरंगा पर कविता सुनाई, हाड़ोती के गीतकार महावीर जंगम ने बेटी पर कविता सुनाई कर वाही वाही लूटी,
पुलवामा हमले पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए इंदौर के वीर रस कवि मुकेश मोलवा ने ‘कटोरे में देखा तो मां की आंखें पथराई हैं, दो महीने की बेटी पिता के दर्शन करने आई है’ पंक्तियां पढ़ी तो पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा और भारत माता की जय के साथ शहीदों को सम्मान दिया। मोलवा ने साड़ी का कहा था रे पगले ! तिरंगा लेके आ गया.. जैसी मर्मस्पर्शी पंक्ति पर देर तक तालियां बजी। कवि मुकेश मौलवा ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, शहीद भगतसिंह, वीर शिवाजी के साथ ही महाराणा प्रताप का स्मरण करते हुए निष्ठावान अश्व चेतक को भी आदरांजलि दी। कहां कुरुक्षेत्र की रणभूमि में ज्यों पांचजन्य गूंजित हो जाता था, वैसी ही ध्वनि होती थी जब हल्दीघाटी में चेतक हिनहिनाता था,कवित्री मनीषा मीनू से श्रंगार के साथ नोक झोंक से मनोरंजन किया,कार्यक्रम के सूत्रधार अर्जुन अल्हड़ रहे,कवि सम्मेलन रात्रि दो बजे तक चला,कार्यक्रम में चौमहला,गंगधार,डग,उन्हेल,सुवासरा सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में सूत्रधार पहुंचे।