श्री नारायणी सेना राष्ट्रीय कौर कमेटी की बैठक आयोजित
कोटपूतली/ स्मार्ट हलचल/शहर के एक होेटल मे सैन समाज के संगठन श्री नारायणी सेना राष्ट्रीय कौर कमेटी की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनिल गहलोत की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय कौर कमेटी के सदस्य व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅक्टर बी.एल ने सैन समाज व संगठन को नई उर्जा देने पर जोर देते हुए विभिन्न प्रस्ताव रखे जिन प्रस्तावों पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमती जाहिर करते हुए सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किये। बैठक में सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुरज सैन पुष्कर के कार्यकाल पूर्ण होने पर सुरज सैन ने समय की व्यस्तता के चलते प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव करवाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर कौर कमेटी ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उन्हे पद मुक्त किया। व सम्पूर्ण राजस्थान की जिला व तहसील कार्यकारियों को भंग करते हुए। नये प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिससे कौर कमेटी सदस्य व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मूल शंकर नापित ने ओमप्रकाश सैन कोटपुतली का नाम प्रस्तावित किया। जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनिल गहलोत ने बताया की ओमप्रकाश सैन ने तहसील अध्यक्ष पद से संगठन से जूड़ कर बेहतरीन कार्य किया है। जिसको देखते हुए उन्हे अगर प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व सौपा जाता है। तो वे निश्चित तौर पर संगठन व समाज हित में कार्य करेगे। ओमप्रकाश सैन को राष्ट्रीय कौर कमेटी ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व सौंपते हुए एक माह के भीतर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करने व संगठन व समाज हित में कार्य करने कि बात कही। इस दौरान सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भैरूलाल सैन नटलालपुरा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सैन बिठवालिया,निवर्तमान कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष दीपक आजाद,राजेंद्र बगड़ी सहित समाज के गणमान्य लोगों ने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। अखिल भारतीय सैन मन्दिर हरसोरा धाम के प्रधान संजय सैन, सैन मंन्दिर रजि.समिति प्रधान वेदप्रकाश सैन,बारबर यूनियन प्रधान राधेश्याम सैन, परगना प्रधान रामकिशन सैन,भामाशाह बैद श्यामलाल सैन,रणसिंह, उदमीराम, सैन जयंती प्रधान नानक चंद्र सैन,कैलाश सैन,तहसील अध्यक्ष पुष्पा सैन,कनिष्ठ सहायक राधा सैन,नेतराम सैन, वित्तीय सलाहकार बनवारी लाल सैन,रामकुवार सैन, चौथमल सैन, भीमसैन पवाना, कृष्ण सैन बड़नगर, संजय सैन, एवं राजनीतिक प्रतिनिधि एवं सामाजिक प्रतिनिधि व्यक्तियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


