राजेन्द्र खटीक
शाहपुरा-स्मार्ट हलचल| शाहपुरा में मां शाकम्बरी के जन्मदिन के पावन अवसर पर खारोल समाज द्वारा भव्य एवं विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई रामद्वारा के बाहर पहुंची, जहां विधायक प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार रैगर एवं नगर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश सेन की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि सुनील मिश्रा, नगर महामंत्री ओम सिंधी, राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव (चिकित्सा प्रकोष्ठ) अतुल त्रिपाठी, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर, पुष्पेंद्र सिंह, जेपी रैगर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मां शाकम्बरी के जयकारों के साथ पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान समाजजनों एवं श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। आयोजन शांतिपूर्ण एवं धार्मिक श्रद्धा के साथ आगे बढ़ी।


