सचिन पायलट होश में आवो,हमारी मांग पुरी करो के नारे लगाते पैदल पहुँचे ग्रामीण
सड़क बनाने,नाला निर्माण व खम्बों पर लाइट लगाने की रखी तीन मांग
शीघ्र मांगें पुरी नही होने पर दी बड़े आंदोलन की चैतावनी
स्मार्ट हलचल टोंक/टोंक नगर परिषद के वार्ड 22 तारण उर्फ गफुरपुरा के बैरवा बस्ती से कई दर्जनों लोग गांव में सड़क बनाने, नाला निर्माण व खम्बों पर लाइट लगाने की मांग पर घण्टा घर से पैदल चलकर नारे लगाते हुये जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंच कुछ देर के लिए मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।तथा ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार बैरवा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के बाहर होने से उनके नाम ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर को सौंपा।जिसमें ने अतिरिक्त कलेक्टर को बताया की हमारे गांव में ये समस्या लगभग 15 वर्षों से है जो विधायक सचिन पायलट,नगर परिषद सभापति,पार्षद आदि को कई बार लिखित में देने व अवगत कराने पर भी हमारी समस्या का समाधान नही हुआ है।जिससे मजबूर हो कर ग्रामीण महिला,पुरूष व स्कूल जाने वाले बच्चे भी ज्ञापन देने पहुंचे है। ग्रामीण पैदल चलते हुये घण्टा घर से हमारी मांगें पुरी करो सचिन पायलट होश में आवो जैसे नारे लगाते कलेक्टर कार्यालय पहुंच आक्रोश व्यक्त किया।अतिरिक्त कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या समाधान का भरोषा दिलाया है। इतना ही नही ग्रामीणों ने मांगें पुरी नही होने पर बड़े आंदोलन की भी प्रशासन को चैतावनी दी है।बड़ी विडंबना की बात है उक्त गांव सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र में होने व नगर परिषद से जुड़ा होने पर भी गांव में पक्की सड़क व नाला नही बन सका नाही मोहल्ले में बिजली के पोलों पर स्ट्रीट लाईट लगाई गई है जिससे विकास के बड़े बड़े दावे नकारा साबित हो रहे है।शायद इसलिये की उक्त मोहल्ले में अनुसूचित जाति के लोग निवास करते है जिससे वोट के समय नेता वादे कर भूल जाते है।बड़े आश्चर्य की बात वर्तमान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा की पत्नि रुक्मणि देवी भी पहले खुद नगर सभापति रह चुकी है फिर भी ऐसे लोगों की समस्या किसी ने नही मिटाई है। इतना ही नही ग्रामीणों ने यह भी बताया की बच्चों व महिलाओं के आने जाने में तथा स्कूल जाने वाले बच्चों को 1 किलोमीटर कीचड़ से गुजरना पड़ता है।तथा कही बार मोटरसाइकिल आदि फिसने से दुर्घटनाएं भी होती रहती है।इस दौरान ज्ञापन देने में एएसपी जिलाध्यक्ष नरेश कुमार बैरवा,सागर,बाबुलाल,रामस्वरूप, कन्हैयालाल,राकेश,नारायण,मनीष, बनवारी,छोटू,राकेश,महेंद्र,शंकर, शिवदान,रमेश,नरेंद्र,विनोद कुमार, मनराज,सुमित,बृजेश सहित कई महिलाएं व स्कूल जाने वाले बच्चें मौजूद रहे।