Homeराजस्थानकोटा-बूंदीगणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कोटा में होगा ‘श्री श्याम भजन...

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कोटा में होगा ‘श्री श्याम भजन संध्या’ का आयोजन

श्याम बाबा का सजेगा भव्य दरबार, गिरिराज शरण व आरती माली बहाएंगी भक्ति रस की सरिता

कोटा। स्मार्ट हलचल|गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत ‘श्री श्याम भजन संध्या’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 25 जनवरी को रात्रि 8 बजे से अनंतपुरा स्कीम स्थित स्काई पार्क मल्टी के पास, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में आयोजित होगा।श्याम भक्त एवं संयोजक पंकज बजाज ने बताया कि श्री श्याम मित्र मंडल संस्था के सानिध्य में आयोजित यह कार्यक्रम बाबा श्याम की भक्ति, सेवा एवं समर्पण की भावना को समर्पित रहेगा। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर बाबा श्याम का भव्य दरबार हजारों सुगंधित पुष्पों से सजाया जाएगा, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय और अलौकिक आभा से परिपूर्ण रहेगा।

कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक कुमार गिरिराज शरण (जयपुर), आरती माली (इंदौर) तथा पंकज म्यूजिकल ग्रुप (नेताजी) अपनी सुमधुर एवं भावपूर्ण भजन प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। भजनों के माध्यम से श्याम नाम का गुणगान, संकीर्तन एवं आराधना की जाएगी।

संयोजक पंकज बजाज ने शहरवासियों एवं श्याम प्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ अर्जित करने एवं आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES