मामराज मीणा
स्मार्ट हलचल|बीजलबा गांव क्षेत्र में रक्तदान जरूरतमंद को जीवनदान की सोच से प्रेरित करने वाले कैंप ऑर्गेनाइजर सीताराम मीणा व रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि तेजा दशमी के अवसर पर बीजलबा गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 35 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।इस अवसर पर तेजाजी महाराज की मूर्ति पूजा अर्चना कर अतिथिगण पूर्व सरपंच भंवर लाल मीणा, कोमल नागर पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच सद्दाम हुसैन, सीताराम मीणा सामाजिक कार्यकर्ता, बाबूलाल मीणा, गोपीचंद मीणा, पूर्व शिक्षा संघ सुगंध चंद मीणा, राजाराम मीणा, धनराज मीणा एइएन साहब आदि ने रक्तदान शिविर की शुरुआत की जिसमें रक्तवीरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें 35 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ।सीताराम मीणा,पिंकी मीणा,दिनेश जांगिड़, सुगन चंद, प्रदीप मीणा, महेंद्र प्रजापत, प्रधान मीणा, रमेश मीणा, धनराज मीणा, मैनेजर मीणा, आशाराम मीणा, राधेश्याम,डोलान्ड मीणा, दिलखुश मीणा, बलराम गुर्जर, मायाराम, खुशीराम मीणा, गणेश मीणा,गोलू मीणा,आकाश मीणा,विजय मीणा, धर्मराज मीणा, आशाराम मीणा, धर्मराज, रामलाल मीणा, हनुमान मीणा, राजेंद्र मीणा, राकेश कुमार मीणा, मुकेश बैरवा, राजेश मीणा, कालूराम मीणा, राकेश मीणा, राजकुमार, कमल मीणा, जोधराज गुर्जर आदि ने रक्तदान करने में अहम भूमिका निभाई।
जनता के लिए जागरूक संदेश
================
कैंप ऑर्गेनाइजर सीताराम मीणा व नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि इस बीजलबा गांव में दुसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 35 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है इसी प्रकार से सभी स्वस्थ नौजवानों को एक साल में 2 से 4 बार रक्तदान करना चाहिए जिससे ब्लड बैंकों में हो रही ब्लड की कमी को पूरा किया जा सके ताकि जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाया जा सके।
इन्होंने किया रक्त संग्रहित
==============
सामान्य चिकित्सालय बूंदी ब्लड बैंक की टीम डॉ. भागचंद नागर, एलटी नरेश नागर, एलटी दीपक मीणा, एलटी विकेश मीणा, एलए लोकेश गौतम, नरेंद्र गुर्जर नर्सिंग ऑफिसर, हेल्पर देवेंद्र सिंह, वाहन चालक सुजीत कुमार ने रक्तदान संग्रहित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई।