सवाई माधोपुर 9 जुलाई ।स्मार्ट हलचल\जिला मुख्यालय के आलनपुर कोतवाली के सामने स्थित दरगाह शेख सलीमुद्दीन चिश्ती उर्फ सैलानी बाबा का सालाना उर्स मंगलवार को कुरानखानी एवं चादर चढ़ा ने साथ संपन्न हुआ।
उर्स में सैकड़ों की तादात में जायरीन शामिल हुए और अमन चैन की दुआ मांगी।
वतन फाउंडेशन टीम के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस मौके पर हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर काम कर रहे वतन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुसैन आर्मी सहित टीम के सदस्यों ने उर्स में आने वाले हजारों जायरीनों को मीठा शरबत और ठंडा पानी पिलाकर सेवा कार्य किया। शर्मा ने बताया कि गत वर्ष भी वतन फाउंडेशन टीम द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी सेवाएं देने का कार्य किया था।फाउंडेशन के संरक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि वतन फाउंडेशन टीम हर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों में आगे आकर अपनी सेवाएं देती है। आज भी उसी क्रम में सेवा कार्य को अंजाम दिया गया। वतन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया ने बताया कि दरगाह शेख सलीमुद्दीन चिश्ती के सज्जादा नशीन काजी अहतशामुदीन ने वतन फाउंडेशन टीम के सभी लोगों का माला पहना कर एवं साफा बंधवाकर इस्तकबाल किया ।
इस अवसर पर एडवोकेट काजी इमामुद्दीन टीम वतन फाउंडेशन के संरक्षक राजेश शर्मा, प्रोफेसर रामलाल अध्यक्ष हुसैन आर्मी,उपाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया,मुकेश जैन,विमल पांडे,आशीष मेहरा,आमीन, टीपू सुल्तान जाबिर खान, अली हुसैन सहित अनेक लोग शामिल थे।