उदयपुर, 18 दिसंबर:स्मार्ट हलचल/सनातन पाठशाला समिति की ओर से विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में 18 से 24 दिसम्बर तक ध्यान सप्ताह मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत 21 स्थानों पर अनुभवी ध्यान प्रशिक्षकों द्वारा ध्यान सत्र आयोजित किए जाएंगे। नरेश पूर्बिया ने बताया कि इसी संदर्भ में बुधवार को एमडीएस स्कूल, सेक्टर 3 में “ज्ञान और ध्यान” पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ में नवनीत भट्ट ने श्रीमद्भगवद्गीता के कृष्ण-अर्जुन संवाद के गूढ़ अर्थों और गीता अध्ययन के महत्व पर प्रकाश डाला।
सत्र की मुख्य वक्ता दिव्या सिंहल ने ध्यान के महत्व को विस्तार से समझाते हुए बच्चों को ध्यान का व्यावहारिक अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि ध्यान मानसिक शांति, एकाग्रता और आत्म-उर्जा के विकास का महत्त्वपूर्ण साधन है।सत्र के अंत में विद्यार्थियों ने ध्यान और गीता अध्ययन को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम संयोजक आशीष सिंहल और भूपेंद शर्मा ने जानकारी दी कि आगामी प्रथम विश्व ध्यान दिवस, 21 दिसंबर 2024 को सनातन पाठशाला और सहयोगी संस्थाओं के 7 ध्यान विशेषज्ञों द्वारा उदयपुर के विभिन्न स्थानों जैसे महाविद्यालयों, विद्यालयों, मंदिरों, कार्यालयों आदि में सामूहिक ध्यान सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें यह आयोजन ध्यान को जन सामान्य तक पहुंचाने और समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।