शिवराज बारवाल मीना
टोंक। इन दिनों राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते जिले के पीपलू क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह करीब 4:00 बजे से रूक-रूक कर मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है। क्षेत्र का भोपता नाला इस समय उफान पर है। ग्राम बलखंडिया में नवनिर्मित रपट के चेंबर के ऊपर से पानी बह रहा है। तेज बहाव के चलते नवनिर्मित रपट में कटाव हो चुका है। नाला में बहाव इसी तरह बना रहा तो ग्राम बलखंडिया का संपर्क कट सकता हैं। तेज बहाव के चलते रपट में कटाव हो चुका है, जिसके टूटने की संभावना बन चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते एक बार फिर ग्रामीणों के सामने आवागमन की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। बनवाड़ा ग्राम पंचायत प्रशासक गिर्राज प्रजापत ने बताया कि क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 3 घंटे मूसलाधार बारिश हुई। जिसके चलते तालाब, नाले उफान पर है। वहीं कुछ तालाबों के ओवरफ्लो पानी से पीपलू रानोली सड़क में कटाव हो चुका है। वहीं राजीव गांधी सेवा केन्द्र व जीएसएस बनवाड़ा में के परिसर में बरसात का पानी भर गया। क्षेत्र के आमजन को भारी बारिश के चलते खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं संदेड़ा पंचायत प्रशासक रंगलाल बैरवा ने बताया कि मूसलाधार बारिश के चलते हरिपुरा बांध में 9 फीट पानी की आवक हो चुकी है, भोपता नाला उफान पर है। मूसलाधार बारिश के चलते गुर्जर मोहल्ले के कई घरों में बरसाती पानी घुसने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं संदेड़ा-फॉर्म में घनश्याम जाट की एक पक्की दीवार मूसलाधार बारिश के चलती गिर गई। लगातार तेज बारिश के चलते क्षेत्र के नदी, नाले व तालाब ओवरफ्लो होते जा रहे हैं।