Homeराजस्थानजयपुरचोरी की चार मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की चार मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

पावटा, स्मार्ट हलचल/प्रागपुरा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी वारदातों का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 4 मोटरसाइकिल सहित मुलजिम राहुल मीणा को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को खेलना निवासी हिमांशु पुत्र बलबीर जाति राजपूत ने थाना प्रागपुरा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 11 अक्टूबर को मैने मेरी मोटरसाइकिल RJ 32 SK 1452 को मेरी ओमकारा होटल के सामने खडी़ कि थी जिसको कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।जिसपर थाना प्रागपुरा में मामला दर्ज कर सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा वर्तमान में हुई वारदातों का शीघ्र खुलासा करने को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा वृत्ताधिकारी वृत विराटनगर शिप्रा राजावत के निर्देशन एवं प्रागपुरा थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा महेनत व लगन से कार्य करते हुए कस्बा पावटा व प्रागपुरा के सीसीटीवी फुटेजों का गहनता से विशलेषण कर चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए चोरी की गई 4 मोटरसाइकिल बरामद कर मुलजिम राहुल पुत्र राजेन्द्र जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी ढाणी रेला तन कारौली को गिरफ्तार किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES