बानसूर। स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना पुलिस ने क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नशीलें पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दुकान में अवैध रूप से गांजा और पोस्त की बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। दुकान के मालिक रामकुमार मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की दुकान से 419 ग्राम गांजा और 567 ग्राम पोस्त बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।