बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती नारायणपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने की फिराक में बैठे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध देसी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई बालाजी होटल के सामने एक खाली खेत में की गई।थाना प्रभारी रोहिताश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक के कट्टे में अवैध शराब बेचने की तैयारी कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।मौके पर एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक के कट्टे के साथ बैठा मिला। तलाशी लेने पर कट्टे में अवैध देशी शराब पाई गई। पुलिस ने आरोपी ओमकार यादव, निवासी चिमा की ढाणी, नारायणपुर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।


