बानसूर। स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना पुलिस नें हथियार रखने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करतें हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। डीएसपी मेगा गोयल ने बताया कि क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की घटना में वांछित महिपाल उर्फ एमपी के सहयोगी आशीष गुर्जर निवासी मंगलपुर को मुण्डली की पहाड़ी के पास मंदिर के पीछे जंगल सें गिरफ्तार किया हैं । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर बरामद की हैं। डीएसपी गोयल ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस लगातार सक्रिय हैं औंर मामले में जुड़े अन्य वांछित आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।


