बानसूर।स्मार्ट हलचल|बानसूर थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के आदेशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि गांव खेड़ा श्यामपुरा में एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है जिसके पश्चात पुलिस गांव खेड़ा श्यामपुरा पहुंची और आरोपी रोहित पुत्र विक्रम मेघवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी रोहित मल्लूकाबास का रहने वाला है जो फिलहाल खेडा श्यामपुरा में रह रहा है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


