स्मार्ट हलचल|उनियारा सर्किल के बनेठा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव के निर्देशन में वृताधिकारी वृत उनियारा आकांक्षा चौधरी के सुपरविजन में बनेठा थाना अधिकारी भागीरथ सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कस्बे ककोड में दिसंबर माह की रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तीन दुकानों के ताले तोड़कर दुकानों में रखे सामान व करीब 7500 को चुराकर ले गए थे। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया था। इस संबंध में पीड़ित व्यक्तियों द्वारा बनेठा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। थाना अधिकारी द्वारा प्रकरण दर्ज कर जाच शुरु की गई। तब्दीस में मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र महावीर मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी अरनिया माल थाना मेहंदवास टोंक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से बरामदगी व अन्य वारदात में शामिल लोगों के बारे में अनुसंधान जारी है।


