बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बे की किसान कॉलोनी में रविवार कों एक डेढ़ साल की बच्ची की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजें किसान कॉलोनी निवासी योगेश कुमार यादव की डेढ़ वर्षीय बेटी दिविशा यादव अपने घर के आंगन में खेल रही थी। परिजन उस समय दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। खेलते हुए दिविशा आंगन में बने एक खुले पानी के टैंक के पास जा पहुंची और उसमें गिर गई। कुछ देर बाद जब परिजनों ने दिविशा को आसपास नहीं देखा तों उसकी तलाश शुरू की गई। घर के अंदर औंर आसपास खोजने के बाद उन्होंने टैंक का ढक्कन खुला देखा। शंका होने पर अंदर झांका तों बच्ची टैंक में अचेत अवस्था में मिली।परिजन तुरंत बच्ची को टैंक से बाहर निकालकर बानसूर उप जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।


