पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की तैयारी, एक पिस्तौल छः जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, one arrested with a pistol and six live cartridges
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। थाना कारोई द्वारा मुखबिर की सूचना पर गांव सोपुरा से शंकरपुरी पिता श्याम पुरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया शंकरपुरी पुलिस को देखकर सकपका गया और तेजी से जाने लगा उसे पुलिस द्वारा घेर कर तलाशी ली गई। बैग से एक पिस्टल जिसमें मैगजीन लगी हुई थी वह एक थैली जिसमें छह जिंदा कारतूस व एक खाली मैगजीन मिले।
उक्त हथियार बिना लाइसेंस, परमिट के होने से मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
आरोपी से पूछताछ में जानकारी मिली कि कैलाश गुर्जर एवं प्रकाश गुर्जर निवासी दौलपुरा थाना कराई द्वारा पूर्व में शंकर पुरी के परिवार से विवाद व लड़ाई झगड़ा, मारपीट हुई थी, इसी का बदला लेने के लिए शंकर ने यह पिस्टल मैगजीन, जिंदा कारतूस महाराष्ट्र से खरीद कर अपने गांव सोपुरा आ गया था और कैलाश व प्रकाश गुर्जर को जान से खत्म करने के इरादे से लोकेशन का इंतजार कर रहा था । उससे पहले ही पुलिस द्वारा पकड़ा गया ।
पुलिस टीम में सुरेंद्र सिंह थाना अधिकारी कराई, दयाल राजोरा, सुनील, मुकेश, नरेंद्र सिंह व कुशवेंद्र डीएसटी टीम भीलवाड़ा का विशेष योगदान रहा।