बानसूर।स्मार्ट हलचल|हरसौरा थाना पुलिस नें कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने लोकल एवं विशेष अभियान के तहत गस्त चैकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर हरसौरा के पीछे नदी में पहुंच कर अवैध देशी शराबे बेचने की फिराक में बैठे आरोपी सुरेश कुमार सैनी निवासी हरसौरा कों गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देशी शराब के 48 पव्वें ज़ब्त किए हैं। पुलिस फिलहाल आरोपी सें पूछताछ कर रही है।