बानसूर।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध हथकढ़ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पाथरेड़ी निवासी जितेन्द्र कुमार बावरिया को अवैध हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इधर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कस्बे से एक चोरी की अपाची बाइक भी बरामद की है। चोर बाइक को कस्बे में छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।