(स्मार्ट हलचल)अवैध हथियार सहित एक गिरफ्तार.बानसूर । कस्बे के निकटवर्ती हरसौरा थाना पुलिस ने 100 दिवसीय कार्ययोजना अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस की टीम ने गुवाडा में रघुनाथपुरा मोड़ से गुवाडा निवासी हिस्ट्रीशीटर विजय कुमार गुर्जर को एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश पर बानसूर, बावल , कोटपुतली, बहरोड़, हरसौरा पुलिस थाने में दस से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।