बानसूर । स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार को बडी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक कों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक से एक देशी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए है। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर एक बदमाश को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी एक युवक अवैध हथियार लेकर कस्बे में घूम रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कस्बें के मीणा मोहल्ला से सतीश मीणा ऊर्फ रिंकू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश से एक अवैध देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रहीं है। साथी ही उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा।