बानसूर ।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध देशी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि इलाके में अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने नोन्दा की ढाणी निवासी संदीप यादव को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इधर पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में कांजीपुरा निवासी मनीष यादव को भी पकड़ा है। उसके पास से दो पट्टी अवैध देशी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।