स्मार्ट हलचल|एक दिवसीय ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक आयोजित आज की आवश्यकता अध्यापक नहीं गुरु बने : डॉ माली। सुवाना ब्लॉक की ब्लॉक निष्पादक समिति बैठक श्री माधव गौशाला नौगांव में आज आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक अजमेर मंडल अजमेर डॉक्टर महावीर कुमार शर्मा ने कहा कि हमें सूचनाओं प्रेषित करने में जरा सी भी देरी नहीं करनी है।सूचनाएं मांगे जाने पर आप तुरंत प्रेषित करें ।एक विद्यालय से भी सूचना अगर प्राप्त नहीं होती है, तो पूरे ब्लॉक जिला यहां तक की संभाग स्तर की सूचनाओं प्रेषित करने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू ने आने वाली परीक्षाओं एवं विद्यालय समय के अनुसार पूरे समय संचालित हो यह संस्था प्रधान सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही करने पर संस्था प्रधान के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। साथ ही बच्चों की सुरक्षा अपनी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में मुख्य वक्ता शिक्षाविद पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ शंकर लाल माली ने अपने उद्बबोधन में कहा कि अब समय आ गया है हमें अध्यापक ही नहीं रहना है, बल्कि गुरुजी बनाकर बताना है जिससे बालकों को संस्कारवान शिक्षा मिल सके ।उन्होंने अपने उदाहरण देकर सभी शिक्षाविदों को लाभान्वित किया। बैठक में अतिरिक्त जिला प्रयोजन समन्वयक डॉ कल्पना शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ रामेश्वर जीनगर ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कैलाशचंद सुथार ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजयपाल वर्मा ,कार्यक्रम अधिकारी दिनेश उपाध्याय ,प्रधानाचार्य देवीलाल प्रजापत, संजय शर्मा ,सुशीला बिश्नोई सहित ब्लॉक के समस्त 103 प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उपस्थित थे। आभार देवीलाल प्रजापत ने व्यक्त किया। मेडिटेशन रहा आकर्षण संयुक्त निदेशक शर्मा ने सभी अधिकारियों,प्रधानाचार्यो को मेडिटेशन कराया तथा कार्य की अधिकता या थकान को कैसे कम कर सकते हैं,यह बताया।सभी ने मन से उक्त कार्य कर अपने को हल्का महसूस किया। इन विषयों पर हुआ मंथन। ब्लॉक एवं जिला रैंकिंग,जमींदोज किए जाने वाले भवन,शाला दर्पण अपडेट, विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां, समसा द्वारा जारी बजट का सदुपयोग, शाला संबलन, बोर्ड परीक्षा पाठ्यक्रम, प्रायोगिक परीक्षा ,यू डाइस अपडेटसन , एस एन ए में खर्चा एवं जर्जर भवन शिफ्टिंग आदि विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।


