बन्शीलाल धाकड़
छोटी सादड़ी -स्मार्ट हलचल| एक देश एक चुनाव अभियान को लेकर बुधवार को सेमर्थली उच्च माध्यमिक विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अभियान के उदयपुर संभाग प्रभारी किसान नेता सोहन लाल आंजना निंबाहेड़ा ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुवे कहा कि सभी विद्यार्थियों के साथ साथ पूरे देश के लिए जरूरी है एक देश एक चुनाव क्योंकि इसके लागू होने से देश के हजारों करोड़ रुपए की बचत होगी वहीं वोट प्रतिशत में भी पांच साल में एक ही बार में सभी चुनाव एक साथ होने से अप्रत्याशित बढ़ोतरी होगी,सभी शिक्षकों को बार बार चुनावों के काम में लगने से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होती है उससे भी छुटकारा मिलेगा,शिक्षक विद्यार्थियों का भविष्य बनाने में ज्यादा समय दे पाएंगे ओर तो ओर देश के विकास को तेज गति मिलेगी पांच साल में एक ही बार आचार संहिता लगेगी इतना ही नहीं नए लोगों को प्रतिनिधित्व का ज्यादा मौका मिलेगा एक ही नेता पांच वर्ष में एक चुनाव ही लड़ेगा बाकी तो पांच साल में अगल अलग समय होने वाले सभी चुनाव हर हारा हुआ नेता लड़ता है या अपने परिवार को लड़ाता है,एक चुनाव हारने पर हर नेता को पांच साल बाद ही मौका मिलेगा इससे व्यक्तिवाद और परिवार वाद से देश को मुक्ति मिलेगी सही मायने में लोकतंत्र आगे बढ़ेगा और भारत तेजी से आगे बढ़ेगा। संगोष्ठी में सभी विद्यार्थियों ने एक देश एक चुनाव के पक्ष में संकल्प लिया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजमल पाटीदार, उप प्राचार्य सुनील बंबोरिया, शिक्षक चमन लाल साहू,सीमा सग्गू,मनोज शर्मा,निर्मल पाटीदार,सुरेश यादव,दीपशिखा शर्मा,जगदीश धाकड़, मुरारीलाल मीणा सहित विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।


