बानसूर।स्मार्ट हलचल/स्थानीय पुलिस थाना परिसर में बुधवार को थानाधिकारी अरुण सिंह के नेतृत्व में युवा जागृति संस्थान के सहयोग से पुलिस कर्मियों व महिला सुरक्षा व सलाह केंद्र के सलाहकारों के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। थानाधिकारी अरुण सिहं ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस थाना परिसर में 21 पौधे लगाए गए हैं और उन्हें ट्रिगार्ड से सुरक्षित किया है ये विभिन्न प्रजातियों के लगभग चार से पांच फीट के बड़े पौधे है इसके साथ ही पर्यावरण को संरक्षित रखने की दिशा में धरती मां को हरा-भरा करने के लिए बड़ी संख्या में पौधारोपण करते हुए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति द्वारा ली गई हैं। सुरक्षा सलाहकार उर्मिला ने कहा कि हम सब का मां के साथ भावनात्मक लगाव होता है इसलिए सभी एक पेड़ मां के नाम महाअभियान से जुड़कर एक पेड़ अवश्य लगाए और प्रकृति संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाएं। इस मौके पर थाना प्रभारी अरुण सिंह,एएसआई रामबीर,हेड कांस्टेबल रामरतन,कांस्टेबल प्रताप, निहाल सिंह, राकेश मीणा एवं महिला सुरक्षा सलाहकार उर्मिला कुमावत,मीना मीणा, होलावास सरपंच सतपाल जाट युवा जागृति संस्थान सचिव गोकुलचंद सैनी, राकेश सैनी सहित टीम मौजूद रही। इधर हरसोरा पुलिस थाना परिसर में भी थानाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।