Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दविश्व ध्यान दिवस पर ‘एक विश्व, एक हृदय’ का वैश्विक संदेश राजस्थान...

विश्व ध्यान दिवस पर ‘एक विश्व, एक हृदय’ का वैश्विक संदेश राजस्थान सहित 160 देशों के 10 लाख से अधिक अभ्यासी एक साथ ध्यान करेंगे

उदयपुर, 18 दिसंबर।स्मार्ट हलचल|विश्व ध्यान दिवस, 21 दिसंबर 2025 के अवसर पर हार्टफुलनेस मूवमेंट द्वारा शांति, सद्भाव और आंतरिक संतुलन के लिए एक ऐतिहासिक वैश्विक लाइव मेडिटेशन सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष सत्र का नेतृत्व हार्टफुलनेस के वैश्विक मार्गदर्शक पूज्य दाजी कमलेश डी पटेल करेंगे। यह लाइव ध्यान सत्र रात 8 बजे प्रारंभ होगा और ‘एक विश्व, एक हृदय’ (One World, One Heart) के प्रेरक संदेश के साथ पूरी दुनिया को एक सूत्र में पिरोएगा।

कार्यक्रम के राज्य समन्वयक श्री विकास मोघे ने बताया कि इस वैश्विक आयोजन में 160 देशों के 10 लाख से अधिक अभ्यासी ऑनलाइन माध्यम से एक साथ ध्यान अभ्यास करेंगे। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर सहित सभी जिलों के हार्टफुलनेस अभ्यासी और साधक भी अपने-अपने स्थानों से इस सामूहिक ध्यान में सहभागिता करेंगे। राज्य के अनेक केंद्रों पर सामूहिक रूप से स्क्रीन के माध्यम से जुड़ने की भी तैयारियां की जा रही हैं।

हार्टफुलनेस संगठन द्वारा आयोजित यह सत्र यू ट्यूब लाइव सहित अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। विशेष बात यह है कि ध्यान सत्र के दौरान कई भाषाओं में सबटाइटल एवं लाइव अनुवाद की सुविधा रहेगी, ताकि विश्व के हर कोने से जुड़े साधक सहजता से ध्यान कर सकें। सत्र की रिकॉर्डिंग भी बाद में देखने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि पूज्य दाजी के मार्गदर्शन में होने वाला यह ध्यान सत्र न केवल मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन का अनुभव कराएगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर करुणा, सौहार्द और एकता की भावना को भी सशक्त करेगा। हार्टफुलनेस अभ्यास के माध्यम से व्यक्ति अपने हृदय से जुड़कर सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ा सकता है—यही इस आयोजन का मूल उद्देश्य है।

कैसे जुड़ें:

उन्होंने बताया कि राजस्थान सहित देश-विदेश के अभ्यासी हार्टफुलनेस के आधिकारिक चैनलों अथवा hfn.link/meditation जैसे लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर इस वैश्विक ध्यान अनुभव का हिस्सा बन सकते हैं। विश्व ध्यान दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल ध्यान साधना का उत्सव है, बल्कि मानवता के लिए शांति और एकता का सामूहिक संकल्प भी—जहाँ एक साथ धड़कते हृदय, एक शांत और संतुलित विश्व की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

————————————

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES