भीलवाड़ा । शहर में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए 2 अगस्त को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आयोजित हुई थी जिसकी अध्यक्ष सांसद दामोदर अग्रवाल ने की थी जिसमे शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए कुछ निर्णय पारित कर सुझाव लिए गए थे । जिसके तहत 6 अगस्त यानी बुधवार से जिला कलेक्टर जसमीत सिंह के आदेश के बाद शहर में यातायात पुलिस ने वन वे व्यवस्था करने का निर्णय लिया है । जिससे की आमजन को सुलभ यातायात व्यवथा मिल सके । इसके तहत तिपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए वन वे व्यवस्था की जाएगी । 6 अगस्त से कोर्ट चौराहे से शाम की सब्जी मंडी की तरफ जाने वाले तिपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए वन वे किया गया है इसी प्रकार रेलवे फाटक के पास स्थित रेलवे अंडर पास को भी वन वे किया है जो रेलवे फाटक साबुन मार्ग की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन रामधाम से होकर जाएंगे । इस व्यवस्था में सहयोग बनाने की यातायात पुलिस ने जनता से अपील की है ।