भीलवाड़ा । ऑनलाइन जुआ सट्टा चलाने वाले फरार आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह ने इनकी सूचना देने वाले के लिए ईनाम की घोषणा की है । एसपी सिंह ने बताया की उपरोक्त मामले में डालचंद जाट निवासी मोखमपुरा, प्रकाश सिंधी कर्मचारी कॉलोनी बापूनगर, कमल कुमार मंधानी नाथद्वारा सराय, राहुल गुर्जर वीर सावरकर चौक, फजले रऊफ उर्फ लुतफी शास्त्रीनगर और अर्पित पांडे तिलक नगर ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाने के मामले में लिप्त है और फरार चल रहे है इन पर 10-10 हजार रु के ईनाम की घोषणा पुलिस ने की है । इनकी सूचना देने और गिरफ्तार करने में मदद करने वाले की सूचना गुप्त रखी जाएगी और उक्त सूचनार्थी को 10 हजार के ईनाम से नवाजा जाएगा ।