Homeराजस्थानअलवरछात्रावासों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

छात्रावासों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

छात्रावासों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला डूंगरपुर में संचालित 14 राजकीय, 5 अनुदानित एवं 2 आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन प्रवेश 15 मई से प्रारम्भ हो चुका हैं। इच्छुक छात्र अपना आवेदन ई-मित्र के माध्यम से या एसएसओडॉटराजस्थानडॉटजीओवीडॉटइन पर नवीन प्रवेश पोर्टल एसजेएमएस के माध्यम से कर सकतें हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि प्रवेशित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन, विद्यालय गणवेश उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित हैं। कन्या छात्रावासों में स्थान रिक्त रहने पर महाविद्यालय की छात्राएं अथवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्राओं को भी 1 वर्ष तक के लिए प्रवेश दिया जा सकता हैं। विस्तृत जानकारी ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, कार्यालय, संबंधित छात्रावास अथवा जिला कार्यालय के संबंधित शाखा प्रभारी के मोबाइल नंबर 9413529705 से प्राप्त की जा सकती हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES