स्मार्ट हलचल| उनियारा पुलिस में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन साइबर ठगी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव के निर्देशन में, वृताधिकारी वृत उनियारा आकांक्षा चौधरी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम व रतनलाल सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता पुलिस थाना उनियारा द्वारा वृत क्षेत्र उनियारा में भर्ती साइबर ठगी की शिकायतों के मध्य नजर साइबर ठगी करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए दिनांक 14 जनवरी 2026 को मोबाइल से टेलीग्राम चैनल बनाकर अनजान लोगों को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रूपयो को कई गुना मुनाफा करके वापस डालने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले राहुल पुत्र रामजीलाल मीणा उम्र 25 साल निवासी कुंडिया हाल शिव सज्जन कॉलोनी सवाई माधोपुर रोड उनियारा थाना को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल मीणा ठगी की राशि अपने दोस्तों व परिचितों के बैंक खातों में कमीशन के आधार पर डलवात है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, एक बैंक पासबुक, एक चेक बुक, दो एटीएम कार्ड, मोटरसाइकिल जप्त की है। तथा आरोपी को फर्जी खाते व फर्जी मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध करवाने वाले शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी द्वारा अब तक की जांच में करीबन 7.40 लाख रुपए की साइबर ठगी करना सामने आया है। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी से जानकारी लेकर ठगी में सहयोग करने वाले की तलाश जारी है।


