मुकेश खटीक
मंगरोप।कोटड़ी पटवार मंडल उदलियास के चतरपुरा सहित आसपास के गांवों में ऑनलाइन तरमीम के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है।रिकॉर्ड में बिना मौके पर जांच किए बदलाव कर दिए गए।न तो मूल रिकॉर्ड से मिलान किया गया,न ही खेतों पर जाकर कब्जे की स्थिति देखी गई।ऑफिस में बैठकर अंदाज से तरमीम कर दी गई।इससे कई किसानों की जमीनें इधर-उधर हो गई हैं।इस गड़बड़ी से किसान भ्रमित हैं।आए दिन विवाद और झगड़े हो रहे हैं।किसानों ने पहले भी पंचायत स्तर पर जनसुनवाई 181,उपखंड और जिला स्तर पर शिकायतें की हैं।लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।पटवारी,तहसीलदार और राजस्व अधिकारी किसानों से शुद्धिपत्र लाने को कहते हैं।जबकि गलती राजस्व विभाग की है।किसान बेवजह परेशान हो रहे हैं।किसानों ने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि तहसीलदार कोटड़ी को आदेश देकर इस समस्या का स्थायी समाधान करवाया जाए।ताकि किसानों को राहत मिल सके।